उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: किसान ने रिश्वत देने से किया इनकार, दलाल ने बैंक मैनेजर के सामने कर दी पिटाई - ओबीसी बैंक बदायूं

सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. आए दिन विभागीय अफसरों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बदायूं के बिसौली इलाके का है जहां बैंक से कर्ज लेने गए एक किसान ने रिश्वत देने से इनकार किया तो बैंक मैनेजर ने उसकी पिटाई करा दी.

पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.

By

Published : May 18, 2019, 5:10 PM IST

बदायूं: जनपद के नगर बिसौली के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर ने रिश्वत न मिलने पर एक किसान की पिटाई करा दी. साथ ही किसान के सारे पैसे छीनकर उसे थाने में बंद भी करा दिया. पिटाई का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

रिश्वत न देने पर किसान की पिटाई.
क्या है पूरा मामला
  • गांव पैगा भीकमपुर के किसान दरियाव सिंह ने ओबीसी बैंक की बिसौली शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था.
  • बैंक मैनेजर तीन महीने तक किसान को बैंक बुलाता रहा लेकिन उसका कार्ड जारी नहीं किया.
  • कुछ दिन बाद मैनेजर ने किसान को एक दलाल से मिलवाया.
  • दलाल ने कार्ड बनाने के लिए 5 प्रतिशत रिश्वत लेने की बात कही.
  • इसके बाद दरियाव सिंह के ऋण के धन की निकासी करा दी गई.
  • किसान को पैसे मिलने के बाद दलाल 5 की बजाय 8 प्रतिशत कमीशन की मांग करने लगा.
  • जब किसान ने पैसे देने से इनकार किया तो दलाल ने उसकी पिटाई कर दी.
  • इसके बाद दरियाव के सारे पैसे छीनकर उसे थाने में बंद करा दिया.
  • दरोगा ने किसान की व्यथा सुनकर उसे छोड़ दिया.

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक ऋण लेने आया था. धन निकासी के बाद दलाल ने पहले से तय कमीशन से ज्यादा पैसों की मांग की. जब मैंने अधिक पैसे देने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया. दलाल और बैंक मैनेजर आपस में मिले हुए हैं.
- दरियाव सिंह, पीड़ित किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details