बदायूं: जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड की खिड़की के नीचे कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसको फैजगंज बेहटा थाना पुलिस पकड़ कर लाई थी. कोरोना पॉजिटिव निकलने पर उसे मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया था, जहां खिड़की के नीचे उसका शव मिला है. खिड़की से लटकी हुई एक चादर भी बंधी हुई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने वहां से भागने की कोशिश की होगी.
बदायूं: कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज का खिड़की के नीचे मिला शव, खिड़की से बंधी थी चादर - बदायूं पुलिस
यूपी के बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड की खिड़की के नीचे कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव मिलने से हड़कंप मच गया. खिड़की से लटकी हुई एक चादर भी बंधी हुई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मरीज ने वहां से भागने की कोशिश की होगी.
राजकीय मेडिकल कॉलेज में फैजगंज बेहटा थाना पुलिस द्वारा एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भर्ती करवाया गया था. शव कोरोना वार्ड की खिड़की के नीचे बाहरी दीवार की तरफ पड़ा हुआ मिला है. परिजनों का आरोप है कि मरीज को पुलिस पेशबंदी में लिखे गए एक मुकदमे में पकड़ कर लाई थी. उसकी भाभी ग्राम प्रधान है. प्रधानी की पेशबंदी में ही विपक्षी पार्टी द्वारा उस पर फैजगंज बेहटा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल आने पर कर्मचारियों से पूछताछ पर पता चला कि मरीज की डेथ सुबह ही हो गई थी. वहीं पुलिस ने हमें रात में सूचित किया. मृतक के भतीजे ने आरोप लगाया है कि प्रधानी की रंजिश में दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस से मरीज को पकड़वा दिया गया था. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.