बदायूं: थाना जरीफनगर इलाके के एक गांव में 10 साल के बच्चे को पेड़ से फांसी का फंदा डालकर लटका दिया गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पूरा मामला दबाने में लगी रही. केवल एनसीआर दर्ज कर कागजी कार्रवाई की गई.
पीड़ित परिजनों ने किशोर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. किशोर केवल ऑक्सीजन से ही सांस ले पा रहा था. जरीफनगर थाना पुलिस ने किशोर का न तो बयान लिया और न ही उसकी स्थिति के बारे में जानना चाहा. किशोर की जिला अस्पताल में तीसरे दिन मौत हो गई. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कहके पल्ला झाड़ रही है.
मामला थाना जरीफनगर इलाके के गांव जरैठा का है. गांव के महेंद्र का 12 वर्षीय पुत्र प्रमोद सोमवार को जंगल में बकरी चराने गया था. उसका कुछ लोगों से खेत में बकरी घुसने को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने प्रमोद को पीटा था. कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि वह फंदे पर लटका हुआ है. परिजन उसे गंभीर हालत में फंदे से उतारकर सहसवान ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.