बदायूं:होली का त्योहार खत्म होने बाद रोडवेज पर यात्रियों की भारी भीड़ आ रही है. इसको देखते हुए एआरएम ने बसों की संख्या बढ़ा दी है. बता दें कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या बदायूं से ज्यादा रहती है. इसी को देखते हुए कुछ अतिरिक्त बस दिल्ली के लिए लगाई गई हैं.
दरअसल होली के त्योहार के बाद अब लोग वापस लौट रहे है. लोग होली के त्योहार को मनाने के लिए अपने घर आये थे और अब होली का त्योहार खत्म होने के बाद वापस लौट रहे है. जिसके कारण रोडवेज पर यात्रियों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो रही है. सबसे ज्यादा दिल्ली के रूट वाले यात्री आ रहे है. साथ ही जो लोग दिल्ली में नौकरी और पढ़ाई करने वाले छात्र अब वापस लौट रहे है. जिसको देखते हुए एआरएम ने दिल्ली के लिए 90 बसों का संचालन करा दिया है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.