बदायूं:लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के बाद अब मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में मजदूरों का जिले में पहुंचना शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के छिंडवाड़ा जिले से दो बसों में 80 मजदूर बदायूं पहुंचे. इन मजदूरों को उसावां थाना क्षेत्र स्थित सत्यदेव इंटर कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं प्रशासन अन्य मजदूरों के आने का इंतजार कर रहा है.
मध्य प्रदेश से बदायूं लाकर 80 मजदूर किए गए क्वारंटाइन - बदायूं के मजदूरों को लाया गया
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान गैर राज्यों से मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार की शाम मध्यप्रदेश से 80 मजदूरों को बदायूं लाया गया. प्रशासन ने इन सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा है.
![मध्य प्रदेश से बदायूं लाकर 80 मजदूर किए गए क्वारंटाइन मध्य प्रदेश से 80 मजदूर को बदायूं लाया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6999499-691-6999499-1588235445387.jpg)
मध्य प्रदेश में फंसे थे 80 मजदूर
बुधवार की शाम मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दो बसों के जरिए 80 मजदूर बदायूं लाए गए. सभी मजदूर कादरचौक से उसहैत होते हुए म्याऊं के जवाहरनगला पहुंचे. तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से सभी को जवाहर नगला के सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कालेज में क्वारंटाइन किया है.
अभी तक 80 मजदूर आ चुके हैं, इसमें 28 लोग ककराला के हैं और 52 लोग म्याऊं के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इनमें 40 लोग छिदवाड़ा की एक शुगर मिल में काम करते थे, बाकी अलग-अलग स्थानों पर काम करते थे. मजदूरों के आने के बाद एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम दातागंज कुंवरबहादुर, सीओ दातागंज एस.के सिहं और अलापुर-उसावां थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही.