उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: राजकीय मेडिकल कॉलेज में अगस्त से शुरू होगा पहला बैच

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन शुरू हो गए हैं. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 100 सीटों पर मेडिकल की पढ़ाई की अनुमति दी है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई का यह पहला बैच अगस्त माह से शुरू होना है.

By

Published : Jul 12, 2019, 12:54 PM IST

अगस्त से शुरू होगा पहला बैच

बदायूंःजिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में अगस्त से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होनी है. कॉलेज प्रशासन की सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. अब तक प्रदेश कोटा से 74 छात्र-छात्राओं और केंद्रीय कोटा से 2 छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दी जानकारी.
एक अगस्त से शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
  • बदायूं मेडिकल कॉलेज में एक अगस्त से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो रही है.
  • जिले में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 100 सीटों पर मेडिकल की पढ़ाई की अनुमति दी है.
  • देश के अलग-अलग भाग से पढ़ाई के लिए छात्र यहां आना शुरू हो गए हैं.
  • अभी तक प्रदेश कोटे से 74 और केंद्र कोटे से 2 छात्रों ने प्रवेश लिया है.
  • मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद इन छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
  • पहली काउंसलिंग हो चुकी है, दूसरी और तीसरी काउंसलिंग होने के बाद सभी 100 सीटें भर जाएंगी.
  • इसमें 60 सीटें छात्रों के लिए और 40 छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

बदायूं मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है, एमबीबीएस की पढ़ाई एक अगस्त से शुरू हो जाएगी. पहली काउंसलिंग हो चुकी है, दूसरी और तीसरी काउंसलिंग होने के बाद सभी 100 सीटें भर जाएंगी.

-डॉ आरपी सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details