बदायूं में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हो चुकी है. यहां करीब 57,377 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है.
बदायूं में 5800 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नाकाम रहे नकल माफिया - नकल माफिया
बदायूं में इस साल हाईस्कूल में करीब 33 हजार और इंटरमीडिएट में 23 हजार छात्रों ने भाग लिया था.
हाईस्कूल में 33 हज़ार 98 छात्रों ने और इंटरमीडिएट में करीब 23 हज़ार छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन इस बार परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. इस बार बोर्ड एक्जाम डबल कैमरे के साये में हुआ. एक कैमरा वीडियो तो दूसरा कैमरा ऑडियो लगाया गया था. इससे नकल माफिया कई जुगत लगाने के बाद भी नकल नहीं करा पाए.
इस बार प्रदेश सरकार नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है और सरकार की सख्ती के कारण नकल नहीं हो पाई. इसकी वजह से छात्रों ने इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ दी. वहीं के ऐसे सेंटरों को रद्द भी किया गया था, जो नकल कराने के लिए बदनाम थे.