उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में मुख्य मार्गों पर हो रहा 41 मॉडल शौचालय का निर्माण - मॉडल शौचालय

पूरे जिले को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए 41 मॉडल शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. मॉडल शौचालय निर्माण कार्य का जायजा जिलाधिकारी ने खुद लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बदायूं जिले में 41 मॉडल शौचालय का निर्माण.

By

Published : Sep 27, 2019, 3:59 PM IST

बदायूं:जिले को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. इसके चलते पूरे जिले में 41 मॉडल शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. मॉडल शौचालय के तहत शहर में अब हर 10 किलोमीटर में शौचालय बनाए जाएंगे. मॉडल शौचालय के निर्माण कार्य का जायजा लेने जिलाधिकारी खुद पहुंचे. जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द शौचालय बनाने के निर्देश भी दिए.

बदायूं जिले में 41 मॉडल शौचालय का निर्माण.

जिले को स्वच्छ बनाने के लिए अब हर 10 किलोमीटर पर शौचालय बनाए जा रहे हैं. पूरे जिले में हर मुख्य मार्ग में 10 किलोमीटर पर एक शौचालय बनाए जा रहे हैं, जिसका काम शुरू हो गया है. पूरे जिले में 41 मॉडल शौचालय बनाए जाएंगे.

  • इन शौचालयों के बनाने का उद्देश्य यह है कि अगर लोग रास्ते में हैं और फैमिली के साथ हैं तो आवश्यकता पड़ने पर शौचालय का उपयोग कर सकते हैं.
  • शौचालय बनने के बाद लोग इसका उपयोग कर सकते हैं और खुले में शौच भी नहीं करेंगे.
  • इन शौचालय की साफ सफाई ग्राम पंचायत के लोग करेंगे, जिनके क्षेत्र में शौचालय आएगा.
  • इसके साथ ही इनके आसपास एक छोटा पार्क भी बनाया जाएगा.
  • गुरुवार को डीएम ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द शौचालय बनाने का निर्देश दिया.

इन शौचालय बनाने का उद्देश्य है कि जो लोग रास्ते में जा रहे उन्हें अगर अचानक से टॉयलेट आ जाए तो वो इसका उपयोग कर सकें और हमारा लक्ष्य है कि ये अक्टूबर तक बन जाए.
-दिनेश सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details