ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की भीषण टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौत - 6 died in road accident
15:45 June 14
पूर्णमासी के पर्व पर गंगा नहाकर लौट रहे थे श्रद्धालु
बदायूं :पूर्णमासी के पर्व पर गंगा नहाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की डीसीएम से टक्कर हो गई. टक्कर लगने से डीसीएम और ट्राली पलट गई, जिसमें कई श्रद्धालु दब गए. दुर्घटना में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए. मरने वालों में 5 महिलाएं, एक युवक व एक बच्चा शामिल है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के औरामई गांव के कई श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से कछला गंगा घाट से स्नान करके घर बापस लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदायूं-उझानी मार्ग पर हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना में मृत लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज में कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि बदायूं कछला घाट से कुछ श्रद्धालु स्नान करके ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे. रास्ते में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हैं. सभी मृतक मूसाझाग थाना क्षेत्र के औरामई के रहने वाले हैं.
इसे पढ़ें- बिहार से पंजाब जा रही बस ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 28 घायल