उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: इस्लामनगर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ 35 सदस्यों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव - 35 सदस्यों ने सौपा अविश्वास प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के बदायूं में इस्लामनगर ब्लाक के 35 सदस्यों ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जिला अधिकारी को सौंपा. सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य बिल्कुल नहीं हो रहे हैं.

ETV Bharat
35 सदस्यों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव.

By

Published : Dec 27, 2019, 7:26 AM IST

बदायूं:इस्लामनगर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ 35 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस और शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से उनकी हस्ताक्षर के बारे में सदस्यों के द्वारा ही जानकारी ली. वर्तमान में इस्लामनगर ब्लॉक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है, जिनका अविश्वास प्रस्ताव के बाद हटना निश्चित लग रहा है.

35 सदस्यों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव.

जिलाधिकारी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

  • इस्लामनगर ब्लाक में ब्लाक प्रमुख के पद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.
  • भाजपा सरकार बनने के बाद अब ब्लाक प्रमुख के पद पर समाजवादी पार्टी का किला ढहने के कगार पर है.
  • इस्लामनगर ब्लाक के 35 सदस्यों ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जिला अधिकारी को सौंपा.
  • सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य बिल्कुल नहीं हो रहे हैं.
  • ब्लॉक में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिस वजह से हम सब सदस्य मिलकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास लाए है.

इसे भी पढ़ें- बदायूं: क्रिसमस के मौके पर चर्च में उमड़ी भीड़, लोगों ने दिया एकता का संदेश

इस्लामनगर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ 35 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव और नोटिस तथा शपथ पत्र हमें दिए हैं. ब्लाक में कुल 69 सदस्य सभी लोग आए थे. अविश्वास प्रस्ताव पर जो आगे की विधिक कार्रवाई है वह की जाएगी.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details