उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अलग-अलग धर्मों के रीति-रिवाजों से संपन्न हुईं 35 जोड़ों की शादियां - badaun news

यूपी के बदायूं जिले में 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत 35 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. नवविवाहित जोड़ों को उनके परिजनों ने आशीर्वाद देकर विदा किया.

etv bharat
35 जोड़ों का विवाह कराया संपन्न

By

Published : Mar 2, 2020, 3:51 AM IST

बदायूं: जनपद के बिसौली विकासखंड में 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत 35 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

35 जोड़ों का विवाह कराया गया संपन्न.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई नेता रहे मौजूद
रविवार की दोपहर बिसौली ब्लाक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधू के परिजन पहुंचे. इस दौरान विधायक कुशाग्र सागर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, ब्लाक प्रमुख अमित पाठक, नगर अध्यक्ष अनिल रस्तोगी सहित कई नेता मौजूद रहे.

35 जोड़ों का विवाह कराया गया संपन्न
कार्यक्रम में 14 हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया. 20 जोड़ों का विवाह बौद्ध धर्म के रीति-रिवाज से हुआ. वहीं, एक मुस्लिम जोड़े का इस्लामिक रीति-रिवाज से निकाह संपन्न कराया गया. आयोजित शादी समारोह में 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत 35 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया था, जिसमें पंद्रह जोड़े असफपुर ब्लाक के थे.

नवविवाहित जोड़ों को दीं शुभकामनाएं
इसके बाद वर-वधुओं के परिजनों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने भी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं. भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय ने कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

ये भी पढ़ें: बदायूं: होली त्योहार को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

ABOUT THE AUTHOR

...view details