बदायूं: जिले में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 13 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और भी सजग हो गया है. इसी बीच मुम्बई से लौटे मजदूरों की खबर मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की.
बदायूं: मुंबई से आए 34 मजदूरों को किया क्वारेंटाइन, जांच के लिए भेजे गए सैम्पल
बदायूं में लॉकडाउन के दौरान मुम्बई से आए 34 मजदूरों की खबर मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन कर दिया है.
मुबंई के अंधेरी इलाके से बदायूं पहुंचे थे मजदूर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मजदूरों को म्याऊं के प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन कर दिया है और कोरोना जांच के लिए सभी की सैम्पल भेज दिया गया है. डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि मुम्बई से 34 मजदूर आये थे. जानकारी मिलने पर उन्हें एक स्कूल में क्वारेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही उन सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.