उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत, सीएम ने जताया शोक - etv bharat up news

बदायूं में भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. तीनों महिलाएं साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में आई हुई थीं. सीएम योगी ने हादसे पर शोक जताते हुए अधिकारियों को तत्काल दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Jul 8, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 2:29 PM IST

बदायूं:उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. तीनों महिलाएं साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में आई हुई थीं. जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र के मेरठ राजमार्ग पर उस्मानपुर के पास सुबह तड़के अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.

सीएम योगी ने हादसे पर शोक जताते हुए अधिकारियों को तत्काल दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है. तीनों महिलाओं में से दो की मौके पर ही जबकि एक की सहसवान CHC पर मौत हो गई. यह सभी महिलाएं बुलंदशहर से सत्संग सुनने यहां आई थीं. इनके नाम सरोज पत्नी राजू 55, शकुन्तला पत्नी महीलाल सिंह कसेर औरंगाबाद थाना डिवाई बुलंदशहर, रामवती देवी पत्नी ओमप्रकाश नंदोई राजघाट थाना नरौरा बुलंदशहर नाम था. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर शवों को हटवाया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढे़ं-कुशीनगर में ट्रक व कार की टक्कर, शिक्षक की मौत

Last Updated : Jul 8, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details