बदायूं: जर्जर मकान की छत गिरने से 3 की मौत - स्वास्थ्य केंद्र की विल्डिंग गिरी
14:13 August 06
13:00 August 06
बदायूं जिले में स्वास्थ्य केंद्र का जर्जर भवन गिरने से उसके मलबे में दबकर पति, पत्नी व बेटे की मौत हो गई.
बदायूंःजिले में स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन (आवासीय बिल्डिंग) की छत गिरने से पति, पत्नी व बेटे की मौत हो गई. बता दें कि इस्लामनगर नगर बीच बाजार में स्वास्थ्य केंद्र का आवास है. बीते चार अगस्त को जर्जर मकान गिरा था, जिसमें रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी सुशील समेत उसकी पत्नी नसीमा और बेटा अनीस की दबकर मौत हो गई.
आज शवों की दुर्गंध आने पर लोगों को इसकी भनक लगी, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मकान के मलबे में दबे हुए तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ मिलकर मकान के मलबे को हटाया.
पुलिस को क्षत-विक्षत अवस्था में तीन शव मिले. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते चार अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की जर्जर बिल्डिंग बारिश के दौरान ढह गई थी. इसके मलबे में दबकर दंपती समेत उनके बेटे की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग का भवन काफी जर्जर हो चुका था. स्थानीय लोगों ने रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी सुशील को कई बार दूसरी जगह रहने की सलाह दी थी.