उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं के वन स्टॉप सेंटर से तीन लड़कियां फरार, ड्यूटी पर तैनात 3 महिला आरक्षी निलंबित - बदायूं जिला महिला अस्पताल

बदायूं जिला महिला अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर (Badaun One Stop Center) से तीन लड़कियां के फरार होने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात 3 महिला आरक्षियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बदायूं के वन स्टॉप सेंटर
बदायूं के वन स्टॉप सेंटर

By

Published : Oct 11, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 10:41 PM IST

बदायूंः जिला महिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर से तीन लड़कियां सोमवार देर रात फरार हो गई (Badaun One Stop Center). जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर जिला अधिकारी दीपा रंजन और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने पहुंच कर जांच पड़ताल कर लड़कियों की खोजबीन में पुलिस की टीमो को लगाया. जिसके बाद मंगलवार देर शाम तीनों लड़कियां सकुशल बरामद हुई. ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षियों की लापरवाही को देखते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

जानकारी के अनुसार, बदायूं जिला महिला अस्पताल में रहने वाली तीन लड़कियां सोमवार देर रात फरार हो गई. जब सुबह में इसकी जानकारी वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ को हुई तो स्टाफ में हड़कंप मच गया. वन स्टॉप सेंटर में जिले के सहसवान, वजीरगंज और दातागंज थाना क्षेत्रों से लाई गई लड़कियों को पुलिस की निगरानी में रखा गया था. सेंटर से फरार हुई दो लड़कियां 17 वर्ष और एक लड़की 19 साल की है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा

मामले में एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बदायूं के वन स्टॉप सेंटर से मंगलवार को तीन पीड़ित बालिकाए जो वहां पर रखी गयी थी उनके भाग जाने का एक मामला आया था. जिसके संबंध मे एसएसपी बदायूं द्वारा टीमे लगाकर उनकी खोजबीन प्रारंभ की गयी थी. तीनों बालिकाएं सकुशल बरामद हो गयी हैं. सुरक्षा हेतु जो महिला आरक्षी लगायी गयी थी उनकी प्रथम दृष्टया लापरवाही प्रदर्शित हुई है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःसहारनपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई, 4 संदिग्ध गिरफ्तार

Last Updated : Oct 11, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details