उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत - बदायूं में सड़क हादसा

etv bharat
बदायूं में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी.

By

Published : Feb 19, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 11:54 AM IST

09:36 February 19

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बदायूं: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों का बिल्सी के सीएचसी में अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके सीओ पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली.

जानें पूरा मामला

बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा भगवंत गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है. घायलों का इलाज बिल्सी के सीएचसी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिलने पर मौके सीओ पहुंच गए और अस्पताल पहुंच कर उन्होंने घायलों के बारे में जानकारी ली.

ट्रैक्टर सवार सभी लोग सहसवान कोतवाली के देवलपुर गांव से उघैती लकड़ी काटने जा रहे थे. ट्रैक्टर की रफ्तार तेज होने के कारण वो बेकाबू होकर पलट गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.  

आज एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से अफजाल, नफीस और नासिर 3 लोगों की मौत हो गयी है, ये तीनों सहसवान कोतवाली के देवलपुर गांव के रहने वाले हैं. इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई.

- संजय रेड्डी, सीओ बिल्सी 

Last Updated : Feb 19, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details