उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: एएनएम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार - 3 arrested

बदायूं जिले में 2 मई को हुई एएनएम की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपी मृतका के घर में लूटपाट के इरादे से घुसे थे, जिसके बाद महिला की हत्या कर दी गई.

गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 7, 2019, 9:47 AM IST

बदायूं: जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बीते 2 मई को घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. बदमाश घर में लूटपाट के मनसूबे से गए थे, इसी दौरान हुई झड़प के बाद महिला की हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एएनएम हत्याकांड में 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

घटना का विवरण:

  • बदायूं के सिविल लाइन क्षेत्र की ताल की दरगाह इलाके में हुई थी घटना.
  • मृतका मुशर्रत बेगम जिला अस्पताल में एएनएम के पद पर तैनात थी.
  • हर रोज की तरह महिला अस्पताल से घर वापस पहुंची थी, जिसके बाद घर में घुसे संदिग्धों ने हत्या को अंंजाम देकर घर में लूटपाट की.
  • दवा दिलाने के बहाने अपने साथियों के साथ एएनएम के घर आए थे हत्यारोपी.

पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि एएनएम घर पर भी मरीजों को देखने का काम किया करती थी. आरोपी एक महिला के साथ उसके घर पर बीमारी का बहाना करके आए और घर में लूटपाट के बाद एएनएम की हत्या करके फरार हो गए. पुलिस की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 1 महिला भी शामिल है. सभी आरोपी उन्नाव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details