उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अवैध रूप से गैस की रिफलिंग करने वालों पर कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बुधवार को एसडीएम सदर और जिला पूर्ति अधिकारी की टीम ने अवैध रूप से गैस की रिफलिंग करने वालों का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने वालों का भंडाफोड़.

By

Published : Feb 5, 2020, 7:14 PM IST

बदायूंः जिले में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार लगातार बढ़ रहा था. बुधवार को एसडीएम और डीएसओ ने एक व्यक्ति के गोदाम पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के 162 सिलेंडर बरामद किए. इस कार्रवाई में रिफलिंग करने वाले 3 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इनका सरगना मौके से फरार हो गया.

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने वालों का भंडाफोड़.

113 भरे सिलेंडर और 49 खाली सिलेंडर बरामद
मुखबिर की सूचना पर बुधवार को एसडीएम सदर और जिला पूर्ति अधिकारी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. दरअसल एसडीएम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 113 भरे सिलेंडर और 49 खाली सिलेंडर बरामद किए गए.

यह अवैध कारोबार कैलाश सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा एक टेंट हाउस के गोदाम में चलाया जा रहा था. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-आगरा: होटल पर पुलिस की छापेमारी, हिरासत में विदेशी महिलाएं

छापेमारी में विभिन्न कंपनियों के 162 सिलेंडर बरामद किए गए हैं. वहीं गैस रिफलिंग का कारोबार करने वाले तीन लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. मुख्य अभियुक्त कैलाश सिंह मौके से फरार हो गया. सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
-पारस नाथ मौर्य, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details