बदायूं: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार रात आई 269 रिपोर्ट में 29 केस पॉजिटिव आए हैं. बदायूं शहर में कुल 25 केस, बिनावर में दो केस, वजीरगंज में एक और दातागंज में एक व्यक्ति कोरना संक्रमित निकला है.
बदायूं: कोरोना के 29 नए मरीजों की पुष्टि, दो दिन के लिए विकास भवन सील - उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत
बदायूं में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जनपद में कोरोना के 29 नए केस सामने आए हैं. जिले के विकास भवन की बिल्डिंग को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.
जनपद के विकास भवन में कार्यरत कर्मचारियों की भी कोरोना टेस्टिंग कराई गई. विकास भवन स्थित कार्यालयों में तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद विकास भवन की बिल्डिंग को सीडीओ ने अगले 48 घंटों के लिए बंद करा दिया है. विकास भवन में तमाम विभागों के कार्यालय स्थापित हैं. यहां रोज ही सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है.
जिले में मिले सभी पॉजिटिव मरीजों को आसरा आवास स्थित L-1 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है और उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों से बेवजह बाहर ना निकलने की अपील कर रहा है. अगर बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाहर जाएं. जन्माष्टमी का पर्व अपने घरों में ही मनाएं. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें.