बदायूं: जिन महिलाओं के कंधे पर दूसरी महिलाओं की मदद का जिम्मा हैं, अब वहीं महिलाएं अपनी मदद के लिए भटक रही हैं. बदायूं आशा ज्योति केंद्र के कर्मचारियों की सैलरी 13 महीने से नहीं मिली है. जिससे इन कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
केंद्र सरकार की महिला कल्याण विभाग से आशा ज्योति केंद्र के तहत 181 हेल्पलाइन सेवा अखिलेश सरकार में शुरू हुई थी. यह अब बीजेपी सरकार में बंद की कगार पर पहुंच गई है. इस संस्था का काम दूसरी महिलाओं की मदद करना है, लेकिन आज वो खुद अपनी मदद के लिए अधिकारी और नेताओं के ऑफिस के चक्कर लगा लगा रही हैं. अब उनकी हिम्मत भी जवाब दे चुकी है.
181 हेल्पलाइन की कर्मचारियों को 13 महीने से सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में उनके खुद की जीविका चलाने की समस्या खड़ी हो गई. महिलाओं सीएम से लेकर डीएम तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ है.