बदायूं: जनपद के नोडल अधिकारी आयुक्त बरेली मंडल रणवीर प्रसाद ने डीएम शिविर कार्यालय पर कोविड-19 के संबंध में बैठक आयोजित की. इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कानून व्यवस्था के लिए नामित जनपद के नोडल अधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक संजय एम. तरडे, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद रहे.
ये है वैक्सिनेशन की तैयारियां
आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में लगने वाली कोविड-19 की वैक्सीन की तैयारियों को पूर्ण किया जाए और इसका डाटा अभी से तैयार कर लें. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट माइक्रो प्लान तैयार किया जाए. इस कार्य में लगने वाले चिकित्सकों एवं अधिकारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया जाए. उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि इसके लिए पीएचसी एवं सीएचसी का निरीक्षण कर लें. उन्होंने चिकित्सकों से आइसोलेशन, होम क्वारेंटाइन एवं काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के सम्बंध में जानकारी ली. चिकित्सकीय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि प्रतिदिन 1500-1800 टेस्ट किए जाते हैं, जिसमें से 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 20 प्रतिशत टेस्ट शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे हैं. जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या कम है.