बदायूं: जनपद में गुरूवार को 17 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. 17 संक्रमितों में अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं. इससे पहले बदायूं में कोरोना मरीजों की अधिकतम संख्या 16 रही थी. ये सभी मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
बदायूं में फूटा कोरोना बम, 17 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि - budaun corona news update
यूपी के बदायूं में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए. संक्रमितों में अधिकतर लोग प्रवासी मजदूर हैं, जो मुंबई से आए थे.
सीएमओ कार्यालय.
बता दें कि पिछले एक महीने से जिला कोरोना मुक्त रहा है. गुरूवार को अचानक 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.
सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि संक्रमितों में प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं, जो हाल ही में मुंबई से आये थे. कोरोना पॉजिटिव में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को उझानी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.