उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कोरोना को मात देने वाले 16 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज - बदायूं की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कोरोना संक्रमित 16 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना के कुल 23 मामलों की पुष्टि हुई थी.

etv bharat
कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करते समय अस्पताल में मौजूद डीएम और एसएसपी

By

Published : Jun 1, 2020, 5:05 PM IST

बदायूं: जिले में कोरोना के 23 संक्रमितों में से 16 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से पुष्प वर्षा कर, उनका उत्साह बढ़ाया गया. इस अवसर पर डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 है.

डिलीवरी के बाद बच्चे की रिपोर्ट आयी निगेटिव

जिले में एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी लेकिन डिलीवरी के बाद बच्चे की जांच कराई गई और उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

डीएम ने बताया कि जिले के उझानी में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 23 मरीजों में से 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों की टीम, पुलिस की टीम और नगर पालिका की टीम पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details