बदायूं:जिले की बिसौली तहसील कुछ दिन पहले ही कोरोना मुक्त हुई थी, लेकिन एक बार फिर 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. मामले के संज्ञान में आते ही जिले के डीएम और एसएसपी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने वाली जगहों का निरीक्षण किया.
बदायूं में कोरोना के 15 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप, गांव सील - badaun coronavirus updates
उत्तर प्रदेश बदायू्ं जिले के बिसौली तहसील में 15 नए कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित गांव को सील कर दिया गया है.
कोरोना के 15 नए केस.
डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि जिस जगह पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन जगहों को हॉटस्पॉट में रखा गया है. यहां गांव-मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इन जगहों पर कोई भी गतिविधि नहीं होगी और लोग अपने घरों में ही रहेंगे. गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है. डीएम ने बताया जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए हैं, उनका पूल टेस्ट कराया जाएगा.