बदायूं: जिले के कई सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इन विभागों को कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक नोटिस ही दिया जाता है. इसी का नतीजा है कि जिले में अलग-अलग विभागों पर करीब 40 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.
बदायूं: बेसिक शिक्षा विभाग पर करोड़ों का बिल बकाया - बेसिक शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ बिल बकाया
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसमें शिक्षा विभाग पर लगभग 15 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता वाईएस राघव का कहना है कि किस-किस विभाग पर कितना बकाया है, यह बताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जनपद में सरकारी विभागों पर लगभग 40 करोड़ रुपये का विद्युत बिल का बकाया है. इसमें से बेसिक शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. हमारे विभाग की तरफ से प्रतिमाह बिल जमा करने के लिए नोटिस भी दिया जाता है, जिसकी प्रति भी शासन को भी भेजी जाती है. इसको लेकर उच्च अधिकारी भी वार्ता करते हैं.
बिजली बिल बकाये पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत का कहना है कि 31 मार्च तक का जो पेमेंट होना है, वह विभाग से आना है. उसके बाद का पेमेंट पंचायती राज विभाग द्वारा होना है. 31 मार्च तक के बिल विद्युत विभाग से प्राप्त करके हमारे द्वारा भेज दिए गए हैं. वहां से बजट प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा. शेष बिल का भुगतान पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा.