उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: इलाज के बाद कोरोना संक्रमित के 13 मरीज हुए ठीक, जिले में अब सिर्फ 3 एक्टिव केस - active corona case in badaun

बदायूं में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 13 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब सिर्फ 3 एक्टिव मरीज बचे हुए हैं.

file photo
फाइल फोटो.

By

Published : May 8, 2020, 5:28 PM IST

बदायूं:जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर आई है, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 16 मरीज सामने आए थे, जिसमें से 13 मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें बरेली के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3 बची है, जिनका इलाज बरेली के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

वहीं बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती बदायूं की महिला मरीज का निजी लैब में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया और महिला को बदायूं के कोविड-19 अस्पताल लाया गया, जहां उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया कि महिला की जांच 24 घंटे बाद दोबार कराई जाएगी और उस रिपोर्ट के आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह के मुताबिक जिले में पिछले दिनों कुल 16 कोरोना संक्रमित मामलों में से 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 11 रह गई थी. गुरुवार रात बरेली में भर्ती 11 मरीजों में से 8 और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल 3 एक्टिव केस बचे हैं. जिनका इलाज बरेली में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details