उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से 12 साल के मासूम की मौत - बदायूं लेटेस्ट न्यूज

बदायूं में सदर कोतवाली क्षेत्र में बारात निकलने के दौरान हर्ष फायरिंग में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 12 साल के मासूम की मौत

By

Published : May 15, 2022, 9:49 AM IST

बदायूं: सदर कोतवाली क्षेत्र के नईसराय गांव में शनिवार शाम बारात निकलने के दौरान हर्ष फायरिंग में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद फायरिंग करने वाला शख्श मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि नईसराय गांव में शनिवार शाम एक युवक की बारात निकल रही थी. इस दौरान बारात में शामिल एक शख्श ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, कुछ लोगों ने फायरिंग न करने की सलाह दी, मगर फायरिंग जारी रही. इसी दौरान अनहोनी हो गई. एक 12 साल के बच्चे अयान को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर जाने लगे, इसी दौरान बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना, फैक्ट्री में टैंक साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत

घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. फिलहाल बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details