बदायूं:जिले में कोरोना के 12 नए मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में कुल कोरोना केस की संख्या 153 हो गई है. इसमें एक्टिव केस की संख्या 53 है और बाकी मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
12 नए मरीजों की पुष्टि
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 12 नए और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बदायूं शहर में 4, उसहैत कस्बे में 5, शेखुपुर में 1, उझानी में 1 और बदायूं का एक व्यक्ति कासगंज में कोरोना संक्रमित मिला है.
डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में कोरोना के टोटल केसों की संख्या 153 हो गई है, जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 53 है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश करके उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.