उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में 108 कछुए बरामद, मोटर साइकिल छोड़ तस्कर फरार - Madan Lal Inter College

बदायूं के बिसौली कस्बे में बाइक सवार तस्कर कई कछुओं को लेकर जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी रास्ते में ही बाइक व कछुए छोड़कर मौके से फरार हो गया.

etv bharat
बदायूं के बिसौली कस्बे में एक मोटर साइकिल पर चेकिंग के दौरान 108 कछुआ बरामद किया गया

By

Published : Sep 8, 2022, 10:30 PM IST

बदायूंः जनपद के बिसौली कस्बे में आसफपुर रोड पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर 108 कछुए लेकर जा रहा तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से सभी कछुओं को बाइक समेत बरामद कर अज्ञात तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि बिसौली कस्बे में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मदन लाल इंटर कॉलेज (Madan Lal Inter College) के सामने एक बाइक सवार एक बोरा लेकर जा रहा था. पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगा. तभी चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक सवार का पीछा किया गया. वहीं बाइक सवार बाइक और बोरा को छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण कर युवक की हत्या

जब पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो उसमें कछुए भरे हुए थे. वहीं पुलिस ने बाइक व कछुए को कस्टडी में लेते हुए वन विभाग अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. फरार हुए तस्कर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.


यह भी पढ़ें-मानव तस्कर नेपाल से भारत ला रहे थे चार लड़कियां, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details