बदायूं: जिले के सैदपुर स्थित आसरा आवास में 100 बेड कोरोना संक्रमितों की आशंका को देखते हुए बनाए गए हैं. जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर रहा है. हालांकि जिले में कोरोना के मामले धीर-धीरे कम हो रहे हैं.
एसिमटोमेटिक मरीजों को रखने के लिए 100 कोरोना बेड तैयार. बदायूं में हैं 11 एक्टिव मरीज
जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अब सिर्फ 11 एक्टिव केस बचे हैं. एहतियातन रोजाना सैंपल टेस्ट जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. वहीं सैदपुर स्थित आसरा आवास में 100 कोरोना बेड रिजर्व कर लिए गए हैं. वहां एसिमटोमेटिक मरीजों को रखा जाएगा. यानी जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखते हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है. .
डीएम कुमार प्रशान्त का कहना है कि एसिमटोमेटिक मरीजों को वहां रखा जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने वहां सारी व्यवस्था कर दी है.