बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल मंदिर का महंत अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले में 18 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी महंत मीडिया को बयान देता घूम रहा है और पुलिस की चार टीमें उसे तलाश नहीं कर पा रही हैं.
पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी मैदान में आ गई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले को 18 घंटे तक छुपाए रही. रविवार की घटना होने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसकी वजह से मृतका का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जा सका. मृतका के साथ इतनी बर्बरता की गई कि उसके सारे कपड़े खून से भीगे हुए थे और उसके इंटर्नल पार्ट्स पर काफी चोटें भी थीं. आरोपी महंत मीडिया को बयान देते घूम रहा है और पुलिस की चार टीमें भी मिलकर उसको पकड़ नहीं पा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.