आजमगढ़: जनपद में सोमवार को छठ पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हालांकि अचानक ये खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई वहीं तीन किशोरों को गोताखोरों ने बचा लिया. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
पहली घटना
अतरौलिया थाना क्षेत्र (Atraulia Police Station Area) के छोटी सरयु नदी के तट पर घटी, जहां भटपुरवा गांव निवासी चमन छठ व्रत के लिए तड़के परिजनों के साथ छोटी सरयू नदी में भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के लिए नदी के तट पर खड़ी हुई. इसी दौरान परिवार और रिश्तेदारी के चार किशोर सत्यम, सगे भाई अभिषेक, अनिकेत और मंगल ने घाट से ही कुछ दूरी पर नदी में छलांग लगा दी. नदी की तेज धारा में चारों युवक बहने लगे तो घाट पर खड़े श्रद्वालुओं की नजर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया. घाट पर तैनात गोताखोरों की टीम ने तीन किशोरों को बचा लिया. जबकि सत्यम की नदी में डूबने से मौत हो गई.
दूसरी घटना
रानी कीसराय थाना क्षेत्र के तमौली गांव के पोखरें पर घटी, जहां सुबह छठ पूजा के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर हेमन्त यादव तालाब में स्नान करने के लिए उतरा तो मौके पर होमगार्ड के जवान ने उसे डांट लगाई. इसी दौरान उसके पिता भी मौके पर पहुंचे और बच्चें को घर लेकर चले गए. लेकिन कुछ ही देर बाद वह फिर तालाब के पास पहुंचा और पुनः स्नान करने के लिए तालाब के दूसरे छोर से छलांग लगा दिया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.