उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, हालत गंभीर - हर्ष फायरिंग

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.

youth injured in celebratory firing
हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली

By

Published : Nov 30, 2020, 4:56 PM IST

आजमगढ़: जिले में सख्ती के बाद भी हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव का है, जहां रविवार की रात को द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हैरत की बात यह रही कि पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी संतोष यादव पुत्र विक्रम यादव अपनी फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था. रात लगभग दस बजे द्वारपूजा के दौरान डीजे पर बराती व घराती डांस कर रहे थे. इस दौरान हर्ष फायरिंग में संतोष के पेट में गोली लग गई, जिसके बाद वह वहीं पर गिर गया. परिवार वाले घायल संतोष को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल संतोष को सिधारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

विद्या अस्पताल के प्रबंधक नितेश्वर ने बताया कि सोमवार की सुबह संतोष के पेट का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. अभी हालात में हल्का सुधार है और मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय ने बताया कि जानकारी के बाद अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details