आजमगढ़:शहर के रहमतनगर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह गुजर रहा एक युवक सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसलकर गिर (Youth fell into sewer pit in Azamgarh) गया. टहलने निकलने सपा विधायक नफीस अहमद की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट डाली. अखिलेश ने पोस्ट में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए घायल युवक के इलाज का खर्च सरकार को उठाने की मांग की है.
आजमगढ़ में इन दिनों सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. वर्तमान में रहमतनगर कालोनी में सीवर लाइन को बिछाया जा रहा है. इस दौरान कार्यदायी संस्था सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही है. गड्ढे खोदकर कई दिनों तक खुले छोड़ दिये जा रहे हैं. एक गड्ढा गुलामी का पुरा क्षेत्र में खोदा गया है. मंगलवार को घने कोहरे के बीच बाइक से जा रहा युवक यहां से गुजरा, तो फिसलकर गड्ढे में जा गिरा. इससे युवक अचेत हो गया. इस दौरान दूर से एक लड़के ने उसे देख लिया. तभी मॉर्निंग वाक पर निकले सपा विधायक नफीस अहमद की नजर बच्चे पर पड़ी, तो वह वहीं रुक गए. उन्होंने गड्ढे में युवक को अचेत अवस्था में देखा. इसके बाद युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.