उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सीवर लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरा युवक, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा - अखिलेश यादव

आजमगढ़ में सीवर लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे में युवक गिर गया (Youth fell into sewer pit in Azamgarh). समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को इसे लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav blames CM Yogi Govt) साधा. अखिलेश ने सरकार से चोटिल युवक का इलाज कराने की भी मांग की.

आजमगढ़ सीवर के गड्ढे में गिरा युवक  Samajwadi Party President  SP President Akhilesh Yadav  अखिलेश यादव  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष
आजमगढ़ सीवर के गड्ढे में गिरा युवक अखिलेश यादव सीएम योगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 8:34 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 9:54 PM IST

घायल युवक का भाई फैज़ अहमद

आजमगढ़:शहर के रहमतनगर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह गुजर रहा एक युवक सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसलकर गिर (Youth fell into sewer pit in Azamgarh) गया. टहलने निकलने सपा विधायक नफीस अहमद की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट डाली. अखिलेश ने पोस्ट में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए घायल युवक के इलाज का खर्च सरकार को उठाने की मांग की है.

आजमगढ़ में इन दिनों सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. वर्तमान में रहमतनगर कालोनी में सीवर लाइन को बिछाया जा रहा है. इस दौरान कार्यदायी संस्था सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही है. गड्ढे खोदकर कई दिनों तक खुले छोड़ दिये जा रहे हैं. एक गड्ढा गुलामी का पुरा क्षेत्र में खोदा गया है. मंगलवार को घने कोहरे के बीच बाइक से जा रहा युवक यहां से गुजरा, तो फिसलकर गड्ढे में जा गिरा. इससे युवक अचेत हो गया. इस दौरान दूर से एक लड़के ने उसे देख लिया. तभी मॉर्निंग वाक पर निकले सपा विधायक नफीस अहमद की नजर बच्चे पर पड़ी, तो वह वहीं रुक गए. उन्होंने गड्ढे में युवक को अचेत अवस्था में देखा. इसके बाद युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया

विधायक ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा, नगर विकास विभाग और डीएम को अवगत कराने के उद्देश्य से इस घटना को लेकर पोस्ट किया. इसकी जानकारी जब सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने भी इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट डाली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि सीवर लाइन बिछाने का काम काफी धीमी गति से हो रहा है. सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. जनता को घातक हादसों से बचाया जाए और काम तुरंत कराया जाए. चोटिल युवक का इलाज सरकार कराए. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़े भाई फैज़ अहमद ने बताया की घायल फैयाज अहमद शहर के मुकेरीगंज का रहने वाला है. मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे बाइक से मुकेरीगंज से मोहम्मदाबाद जाने के लिए निकला था. रास्ते में कोहरे के कारण रहमत नगर में गड्ढे में गिर गया. घायलावस्था में उसे आजमगढ़ जिला अस्पताल लाया गया. वहां उसका इलाज हो रहा है.
ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा LIVE; प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन के साथ विवेक सृष्टि आश्रम में अनुष्ठान शुरू

Last Updated : Jan 16, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details