आजमगढ़:टिक-टॉक पर युवती का अश्लील वीडियो डाल फेमस होने का सपना देख रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया. युवक-युवतियों के फोटो को मैप कर अश्लील वीडियो बना टिक-टॉक पर डालता था. वहीं एसपी ने इस मामले पर टिक-टॉक को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
जाने पूरा मामला
- मामला रौनापार थाना क्षेत्र का है.
- एक युवक मऊ की एक युवती से एक तरफा प्यार करता था.
- युवक ने युवती की फोटो से अश्लील वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड कर दिया.
- युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
- युवक के फोन से ऐसी ही कई वीडियो मिली.
- पुलिस ने उसके खिलाफ 259/19 धारा 420, 294 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.