आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड बरई टोला में भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने फावड़े से काटकर बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद खून से सना हुआ फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंच गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी.
फावड़े से काट कर हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड बरई टोला के रहने वाले मेवा चौरसिया पान की दुकान लगाते हैं. बुधवार को वह अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे. इसी दौरान देर रात 3 बजे उनके छोटे भाई कैलाश चौरसिया ने उनकी फावड़े से काट कर हत्या कर दी. जब परिजन घर के बाहर निकले तो चारपाई पर खून से सना शव देखकर चीख-पुकार मच गई.
फावड़ा लेकर थाने पहुंचा आरोपी
बड़े भाई की हत्या करने के बाद आरोपी कैलाश चौरसिया खून से सना फावड़ा लेकर थाने जा पहुंचा और अपना गुनाह कबूल करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना स्थल पर जाकर जांच किया. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया तो वही परिजनों से घटना के संबंध में जानकारियां जुटानी शुरू कर दी.
आजमगढ़: छोटे भाई ने फावड़े से की बड़े भाई की हत्या, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
यूपी के आजमगढ़ में छोटे भाई ने फावड़े से काट कर बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देकर वह खुद पुलिस के पास पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी जुटा रही है.
छोटे भाई ने फावड़े से की बड़े भाई की हत्या
चार फुट जमीन बनी हत्या का कारण
मृतक के पुत्र संजय चौरसिया ने बताया कि मेरी पुश्तैनी जमीन में मेरे चाचा चार फुट जमीन मांग रहे थे. कोर्ट में इस बाबत मुकदमा भी चल रहा था. चार अप्रैल को मुकदमें में सुनवाई के लिए तारीख पड़ी थी. हम लोग जमीन देने को भी तैयार हो गए थे. उसने बताया कि हमारी बलदौर स्थित की एक पुश्तैनी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त आई हुई है. वहां बुधवार नींव खुदवाई जा रही थी तो चाचा कैलाश ने वहां भी विवाद किया था.