उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिसाल! आजमगढ़ की पहचान के लिए युवक ने ठुकराया अमेजॉन का 40 लाख रुपये का ऑफर - आजमगढ़ लेटेस्ट न्यूज

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद में बनने वाले ब्लैक पॉटरी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक युवक ने अमेजॉन का 40 लाख रुपये का ऑफर ठुकरा दिया. युवक का कहना है कि वह ब्लैक पॉटरी को विश्व पटल पर लाना चाहते हैं.

युवक ने ठुकराया अमेजॉन का 40 लाख रुपये का ऑफर.

By

Published : Oct 25, 2019, 2:50 PM IST

आजमगढ़: जनपद के निजामाबाद में बनने वाले ब्लैक पॉटरी के उत्पाद वैसे तो पूरे देश में प्रसिद्ध हैं, लेकिन शिवरतन प्रजापति इस पॉटरी से छोटे-छोटे सामान बनाकर इसे एक नई पहचान दे रहे हैं.

युवक ने ठुकराया अमेजॉन का ऑफर.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में शिल्पकार शिवरतन प्रजापति का कहना है कि यह छोटे-छोटे उत्पाद (प्रोडक्ट) हम इसलिए बनाते हैं कि इससे निजामाबाद के साथ-साथ खुद की पहचान हो सके. शिवरतन का कहना है कि इसमें हार्ड वर्किंग है और जिस तरह से इस पर सिल्वर वर्क होता है, वह विश्व में अपने आप में अलग है.

शिवरतन ने बताया कि जब उन्होंने नई दिल्ली में लगी त्रिवेणी कला संगम प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई तो उनके प्रोडक्ट बहुत सराहे गए और इसी से खुश होकर अमेजॉन कंपनी ने उन्हें 40 लाख प्रति महीने का ऑफर भी दिया पर आजमगढ़ की पहचान कहीं विलुप्त न हो जाए. इस कारण उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया.

उनका कहना है कि अब हम आजमगढ़ जनपद व निजामाबाद की इस ब्लैक पॉटरी को विश्व पटल पर लाना चाहते हैं, जिससे पूरे देश में आजमगढ़ का नाम रोशन हो सके. युवाओं को भी इससे बहुत सीख लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़ में दिखा अनोखा नजारा, भगवान गणेश संग चाय पर चर्चा करते नजर आए PM मोदी!
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद में बनने वाली ब्लैक पॉटरी के उत्पाद उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी जाते हैं. लेकिन जिस तरह से शिवरतन प्रजापति इस ब्लैक पॉटरी के माध्यम से छोटे-छोटे सजावटी गहने व सामान बना रहे हैं, इससे निश्चित रूप से निजामाबाद को एक अलग पहचान मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details