आजमगढ़:जिले के मुबारकपुर में दिन-दहाड़े बम विस्फोट से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पोखरे में नहाने गए चार युवकों को एक झोला मिला था, जिसको खोलते समय उसमें ब्लास्ट हो गया. वहीं हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. दूसरा युवक घायल हो गया. साथ में गए दो अन्य साथी बाल-बाल बच गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम जांच में जुटी है.
आजमगढ़: बम ब्लास्ट में एक युवक की मौत, दूसरा घायल - आजमगढ़ बम ब्लास्ट
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बम विस्फोट से हड़कंप मच गया. वहीं ब्लास्ट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बम धमाके में युवक की मौत
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में शमीम मालिकार के ईंट भट्ठे के पास बम धमाके में आरिफ पुत्र शम्सुद्दीन (19 साल) की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक जुलफिक घायल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार चार लड़के पोखरे में नहाने गए थे. जहां नहाते समय उन्हें पास में ही एक झोला मिला. उस झोले को लेकर यह सभी लड़के पास के हाते में गए और आरिफ ने उसमें से एक लोहे की रॉड को खींचने का प्रयास किया तभी उससे विस्फोट हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
उन्हें बम धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. स्थानीय सूचना के आधार पर थाना मुबारकपुर में अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. वहीं फील्ड यूनिट के द्वारा मौके की गहन छानबीन की जा रही है.
मो. अकमल, सीओ सदर