गुजरात और लुधियाना से 2700 श्रमिक पहुंचे आजमगढ़, किए गए क्वारंटाइन - shramik special trains
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आज फिर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिनमें करीब 2700 श्रमिक सवार थे. ट्रेन गुजरात और लुधियाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर चली थी.
आजमगढ़: गुजरात और लुधियाना से चली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से सोमवार को 2700 प्रवासी आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. दोनों ट्रेनों के पहुंचने पर डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने यात्रियों का हालचाल लिया इसके बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन दोनों स्पेशल ट्रेनों से आने वाले सभी यात्रियों को शेल्टर होम में 2 दिनों तक रखा जाएगा. इसके बाद इनकी मेडिकल जांच करायी जाएगी. इस दौरान श्रमिकों में कोरोना संक्रमण ना पाए जाने पर सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. डीएम ने बताया कि यात्रियों की मेडिकल जांच के लिए 60 डॉक्टरों की 15 टीमें लगाई गई हैं. प्रत्येक टीम में 4 डॉक्टर हैं, जो आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं. साथ ही श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी हिदायत दी जा रही है.
जनपद में अब तक दूसरे राज्यों से 7 ट्रेनें आ चुकी हैं. इन ट्रेनों में लगभग 8000 से अधिक यात्री आजमगढ़ आ चुके हैं, इन सभी यात्रियों का मेडिकल जांच कराकर उन्हें शेल्टर होम में रखा जा रहा है. शेल्टर होम तक लोगों को पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की 49 बसें लगाई गई हैं.