उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के प्रदर्शन पर बोले जिलाधिकारी- 'प्रेरित करने वाले सभी लोगों पर होगी कार्रवाई' - आजमगढ़ समाचार

यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार की दोपहर से रात तक कुछ महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रही थी. इस मामले में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोग इनको प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर रहे थे. प्रेरित करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
प्रेरित करने वाले सभी लोगों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Feb 5, 2020, 6:41 PM IST

आजमगढ़: जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ महिलाएं मंगलवार की दोपहर से सुबह 4:30 बजे तक प्रदर्शन कर रही थीं. उन्हें कुछ लोग प्रेरित कर रहे थे. इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने की है. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

प्रेरित करने वाले सभी लोगों पर होगी कार्रवाई.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिलरियागंज में मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से सुबह 4:30 बजे तक महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं. उसके पीछे कुछ लोग का हाथ था. कई बार इन महिलाओं को समझाया बुझाया गया.

यह भी पढ़ें-आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई कार्रवाई, महिला सहित 19 गिरफ्तार

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं भी इन महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा था लेकिन रास्ते में बैठे युवक इन्हें धरना स्थल पर वापस भेज दे रहे थे. इस बात की जानकारी जब जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने उन युवकों को भी समझाने का प्रयास किया. समझाने के बाद भी जब स्थिति नहीं संभल पाई तो उन लड़कों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया. इस पर लड़कों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद इन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 18 पुरुष और एक महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि महिला से पूछताछ कर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details