उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: लड़कियों को दिया जन्म तो ससुरालवालों ने घर से निकाला - women appeal for justice in azamgarh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तीन लड़कियां होने पर महिला को ससुराल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. महिला ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि तीन लड़कियां होने के बाद उसकी नसबंदी करा दी गईं और उसे घर से बाहर निकाल दिया.

ससुरालवालों ने महिला को घर से निकाला

By

Published : Jul 27, 2019, 7:07 AM IST

आजमगढ़ः महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन लड़कियां पैदा होने के बाद ससुरालवालों ने नसबंदी करवा दी. पीड़िता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जिसके बाद कंधरापुर थाने को मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई न होने पर महिला ने एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है.

ससुरालवालों ने महिला को घर से निकाला.
क्या है पूरा मामला-
  • कंधरापुर थाना के मधुबन निवासी पूजा ने अपने पति, सास,ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाया.
  • पीड़िता ने कहा कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
  • पीड़िता ने बताया कि 3 लड़कियां पैदा होने के बाद पति ने उसकी नसबंदी करवा दी.
  • जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया.
  • पीड़िता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की, जिसके बाद कंधरापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
  • लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से पीड़िता ने एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है.

तीन लड़कियां पैदा होने के बाद पति ने नसबंदी करवा दी. विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया.
-पूजा, पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details