उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: महिला ग्राम प्रधान ने थाने के सामने किया हंगामा, नौकर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - आजमगढ़ लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के थाना अहिरौला निवासी महिला ने अपने नौकर पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क पर जमकर हंगामा किया.

महिला ने थाने के सामने सड़क पर किया हंगामा.

By

Published : Oct 10, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:21 PM IST

आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र निवासी महिला प्रधान ने घर के नौकर द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क पर लेट कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. महिला प्रधान का आरोप है कि पुलिस उसके मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है.

महिला ने थाने के सामने सड़क पर किया हंगामा.

क्या है पूरा मामला

  • अहिरौला थाना निवासी महिला ग्राम प्रधान ने अपने नौकर पर चोरी करने का आरोप लगाया है.
  • महिला प्रधान का कहना है कि उनके नौकर ने अलमारी में रखे 3 लाख 50 हजार रूपये चोरी कर लिये.
  • सदमे के कारण महिला प्रधान की तबीयत खराब हो गयी.
  • ब्लड प्रेशर बढ़ने पर महिला ने नौकर से बीपी की दवा मांगी.
  • नौकर ने बीपी की दवा के बजाय नशीला टैबलेट खिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया.
  • होश आने पर महिला बुधवार को थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.
  • तहरीर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर लौट आयी.
  • पुलिस के रवैये से नाराज महिला प्रधान ने थाने के सामने ही सड़क पर लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • सड़क पर महिला प्रधान के हंगामे के कारण आवागमन ठप हो गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: KGMU का 15वां दीक्षांत समारोह, गोल्ड मेडल से नावाजी जाएंगी छात्राएं

अहिरौला थाना निवासी महिला ग्राम प्रधान ने अपने नौकर पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एनपी सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

Last Updated : Oct 10, 2019, 6:21 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details