आजमगढ़:मामला जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के खेवसीरपुर गांव का है. जहां शुक्रवार को नाली व रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मारपीट में 8 लोगों के घायल हो गए हैं.
आजमगढ़: जमीन के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, 1 की मौत 8 घायल - विवाद में 8 लोग घायल
आजमगढ़ में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं इस मारपीट में 8 लोग घायल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद लोग व पुलिसकर्मी.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के के खेवसीरपुर गांव का है.
- जहां शुक्रवार को नाली व रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई.
- घटना में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
- घटना में 2 लोग गंभीर रुप से तथा 6 लोग घायल हो गये.
- सभी घायलों को आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- जहां से एक गंभीर घायल को हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया.
वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे का कहना है कि आज सुबह दो पक्षों में नाली को लेकर आपसी विवाद हुआ. जिसके बाद यह विवाद एक बड़े संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और 2 गंभीर और 6 लोग घायल हो गए. घटना की तहरीर ले कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पंकज कुमार पांडे, एसपी सिटी