उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: महिला सिपाही ने प्रेमी के चलते लगायी थी फांसी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा - आजमगढ़ ताजा खबर

यूपी के आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला आरक्षी ने प्रेमी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
महिला सिपाही ने प्रेमी के चलते लगायी थी फांसी.

By

Published : Feb 26, 2020, 1:41 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 6:49 AM IST

आजमगढ़: जिले में एक अनपढ़ ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर महिला आरक्षी को प्रेमजाल में फंसाया. प्रेमिका के गर्भवती होने के बाद उसे अपनाने से इनकार कर दिया. मजबूर प्रेमिका ने खुद मौत को गले लगा लिया. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरक्षी का मोबाइल खंगाला. आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

महिला सिपाही ने प्रेमी के चलते लगायी थी फांसी.
  • चंदौली जिले की चकिया थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला आरक्षी 2018 बैच की थी.
  • वह फरवरी 2019 से फूलपुर कोतवाली में तैनात थी.
  • महिला आरक्षी फूलपुर कस्बा में स्थित स्टेट बैंक के पास किराए के मकान में रहती थी.
  • महिला आरक्षी का शव उसके आवास में 7 फरवरी को फंदे के सहारे लटकता पाया गया था.
  • विवेचना के दौरान जब मोबाइल का सीडीआर और चैट हिस्ट्री देखी गयी तो पुलिस के होश उड़ गए.
  • इसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी की कुंडली खंगाली तो सारे राज़ से पर्दा उठ गया.

बैंक प्रबंधक बताकर महिला आरक्षी को प्रेमजाल में फंसाया
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नागेंद्र सिंह के मुताबिक आरक्षी का प्रेमी अविनाश कुमार पुत्र लल्लन राम वाराणसी के लंका का रहने वाला है. चार साल पहले 2016 में पढ़ाई के दौरान लड़की से झूठ बोल कर उसे प्रेम जाल में फंसाया. प्रेमी एक निजी बैंक के प्रबंधक का वाहन चलाता था. उसी दौरान उसने लड़की से खुद को बैंक प्रबंधक बताया और कथित तौर पर दोनों ने शादी भी कर ली.

लड़की कांस्टेबल के पद पर पुलिस में भर्ती हुई और इन दोनों का प्रेम और परवान चढ़ा. हाल में ही महिला कांस्टेबल गर्भवती हो गई. जब यह जानकारी अविनाश को हुई तो वह उससे दूरी बनाने लगा. महिला ने दबाव बनाया तो उसने परिवार के सामने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया. सात फरवरी को भी उसने अविनाश से बात की और फिर मोबाइल बंद कर मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए भ्रूण का डीएनए टेस्ट कराया. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस आरोपी का डीएनए टेस्ट कराएगी.

इसे भी पढ़ें-आरएसएस, भाजपा दबाव के कारण आजमगढ़ नहीं आ रहे अखिलेश: कांग्रेस

Last Updated : Feb 26, 2020, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details