उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 6 माह का बच्चा लेकर ड्यूटी करने को मजबूर महिला कंडक्टर - corona updates news

आजमगढ़ जिले में एक महिला कंडक्टर अपने 6 माह के बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी करने को मजबूर है. महिला ने बताया कि कई बार छोटे बच्चे का हवाला देने के बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ड्यूटी लगा दी.

6 माह के बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी को मजबूर हुई महिला.
6 माह के बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी को मजबूर हुई महिला.

By

Published : May 15, 2020, 9:31 PM IST

आजमगढ़: पूरा विश्व करोना संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में लगातार केंद्र और प्रदेश की सरकार छोटे बच्चों और वृद्धजनों को घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके आजमगढ़ परिवहन विभाग ने एक महिला कंडक्टर की ड्यूटी लगाई है, जो अपने 6 माह के बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी करने के लिए मजबूर है.

महिला कंडक्टर अंजली चौरसिया का कहना है कि कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों से ड्यूटी न लगाने के लिए कहा गया. इसके बावजूद भी जब परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ड्यूटी लगा दी तो छोटे बच्चे के साथ ड्यूटी करने के लिए वो मजबूर हैं. अंजलि चौरसिया का कहना है कि घर पर कोई न होने के कारण बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी करनी पड़ रही है.

अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
महिला कंडक्टर का कहना है कि 6 माह का बच्चा होने के कारण उसे घर पर नहीं छोड़ा जा सकता और इसी कारण बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी कर रही हैं. वहीं इस बारे में आजमगढ़ के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग कोरोना की गंभीरता को लेकर कितना संवेदनहीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details