आजमगढ़ः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को गोद में उठा लिया और वहां से जाने लगी. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने महिला को घेरकर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.
आजमगढ़ में महिला की पिटाई. इसे भी पढ़े- उन्नावः बच्चा चोरी के शक में महिला को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला-
- बताया जा रहा है राहुल नगर मडया मोहल्ले में पिछले दो दिनों से एक महिला घूम रही थी.
- गुरुवार दोपहर में घर के बाहर दो बच्चे खेल रहे थे.
- आरोप है कि महिला ने एक बच्चे को गोद को उठा लिया और जाने लगी तो बच्चे चिल्लाने लगे.
- बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों ने महिला को घेर लिया.
- आक्रोशित लोग महिला पर ईंट-पत्थर चलाने लगे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- एसपी सिटी ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला विक्षिप्त प्रतीत हो रही है. फिलहाल जांच जारी है.
इसे भी पढ़े- बच्चा चोर! बच्चा चोर! चिल्लाती भीड़, DGP ने अफवाहों से बचने की दी सलाह