उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Azamgarh Murder: विवाद के बाद पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला, बेड के नीचे मिला शव - तरवां थाना क्षेत्र में हत्या

आजमगढ़ में एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

सपी अनुराग आर्य ने बताया
सपी अनुराग आर्य ने बताया

By

Published : Jun 12, 2023, 4:39 PM IST

सपी अनुराग आर्य ने बताया.

आजमगढ़:जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तरवां थाना क्षेत्र एक गांव में एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद से गुस्साए पति ने पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर डाली. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आजमगढ़ में पत्नी की हत्या कर पति फरार.

जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के टड़वा खास गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह का अपनी पत्नी आशा सिंह से रविवार की शाम विवाद हुआ था. विवाद के समय घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. देर रात तक घर का गेट खुला रहने से पड़ोसी ज्ञानेंद्र सिंह के दरवाजे पर पहुंच गए. घर के अंदर का माजरा देख पड़ोसी दंग रहे गए. पड़ोसियों ने देखा कि ज्ञानेंद्र सिंह की पत्नी आशा सिंह बेड के नीचे लहूलुहान हालत में मृत पड़ी हैं. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.


आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि टड़वा खास गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या की जानकारी मिली है. मौके पर एसपी सिटी फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार ज्ञानेंद्र सिंह आक्रामक स्वभाव का व्यक्ति है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details