आजमगढ़ः जिले में गुरुवार को लगभग 3 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने जिला प्रशासन और नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी. इस बारिश से जनपद के कई सड़कें और मोहल्ले जलमग्न हो गए. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. वहीं जलनिकासी के इंतजाम का अभाव दिखा.
आजमगढ़ः मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल - municipality of azamgarh
यूपी के आजमगढ़ जिले में गुरुवार को काफी तेज बारिश हुई, जिससे नगरवासी परेशान दिखे. वहीं शहर के कई सड़कों और मोहल्लों में पानी भर गया, जिसने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी.
![आजमगढ़ः मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:59:23:1593091763-up-aza-04-mansoon-pkg-7205224-25062020183914-2506f-02842-386.jpg)
आजमगढ़ जनपद में मानसून ने 5 दिन पहले ही दस्तक दे दिया था और लगातार पांच दिनों से बारिश की फुहारें जनपद वासियों को भिगो रही हैं. लेकिन गुरुवार को जिस तरह से 3 घंटे की मूसलाधार बारिश हुई, उससे जनपद के कई मुहल्ले और सड़कें जलमग्न हो गईं. जिसके कारण राहगीरों को इस जलभराव से होकर गुजरना पड़ा. फिलहाल किसानों के लिए यह बारिश काफी अहम मानी जा रही है.
जनपद में हुई इस बारिश से डीएवी कॉलेज, अराजीबाग चौराहा, रायदोपुर कॉलोनी, बदरका, हरबंशपुर, प्लान नगर कॉलोनी सहित कई प्रमुख कॉलोनियों और चौराहों पर जलभराव हो गया. इस दौरान राहगीर काफी परेशान दिखे. लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था. वहीं इस बारे में जिला प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जनपद में लगातार पांच दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन आज जिस तरह से लगभग 3 घंटे मूसलाधार बारिश हुई, इससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया.