आजमगढ़:बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal Azamgarh) मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचे. जहां जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल के सभागार में बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए संकेत दिया कि 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं होगी.
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी लेकर निकले हैं. वह देश जोड़ें, हम पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों और न्याय पसंद सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ेंगे. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराए जाने के हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर कहा कि जब सरकार में बैठे एक या दो लोग ओबीसी आरक्षण डिसाइड करेंगे तो कोर्ट यही निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि ओबीसी को आरक्षण लंबी लड़ाई के बाद मिला है. 1952 में काका कालेकर की रिपोर्ट आने के बावजूद 1990 में ओबीसी के लिए आरक्षण लागू हुआ. आज भी सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर भेदभाव कर रही है.