उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होंगे पार्टी के पदाधिकारी

आजमगढ़ पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal Azamgarh) ने कहा कि बसपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 8:15 PM IST

प्रेस वार्ता करते प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

आजमगढ़:बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal Azamgarh) मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचे. जहां जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल के सभागार में बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए संकेत दिया कि 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं होगी.

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी लेकर निकले हैं. वह देश जोड़ें, हम पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों और न्याय पसंद सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ेंगे. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराए जाने के हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर कहा कि जब सरकार में बैठे एक या दो लोग ओबीसी आरक्षण डिसाइड करेंगे तो कोर्ट यही निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि ओबीसी को आरक्षण लंबी लड़ाई के बाद मिला है. 1952 में काका कालेकर की रिपोर्ट आने के बावजूद 1990 में ओबीसी के लिए आरक्षण लागू हुआ. आज भी सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर भेदभाव कर रही है.

विश्वनाथ पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की हार का कारण यह रहा कि विपक्षी पार्टियों के साथ ही मीडिया भी बीजेपी की बी टीम बताती रही. हमें नजरअंदाज किया गया और 10 लोकसभा सांसद वाली पार्टी को लड़ाई में ना दिखाकर पांच सांसद वाली समाजवादी पार्टी को बीजेपी की टक्कर में दिखाया. जिससे हमारा ओबीसी और मुस्लिम समाज भ्रमित हो गया. जिसका असर विधानसभा चुनाव परिणामों पर पड़ा.

उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करके मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पिछड़ा और मुस्लिम समाज के साथ साजिश की गई है. मैं यहां यही संदेश देने आया हूं कि आप लोगों का हित बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें:विश्वनाथ पाल बने बीएसपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, भीम राजभर बने बिहार के कोऑर्डिनेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details