आजमगढ़ः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को एडीजे गैंगस्टर कोर्ट आजमगढ़ में वर्चुअल पेशी हुई. इस दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी जज के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए. अंसारी ने कहा कि उन्हें जेल में किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है. उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कोर्ट में 7 मिनट की पेशी के बाद अगली सुनवाई की तारीख 25 जुलाई तय की गयी है.
बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी
शुक्रवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर फूट आजमगढ़ में कुल 7 मिनट की वर्चुअल पेशी हुई. इस दौरान उसने बताया कि उसके कमरे से टीवी तक हटा ली गई है. जिसकी वजह से वो समाचार नहीं देख पा रहा है. उसे जेल मैनुअल के मुताबिक कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इसी के साथ ही उसने फिजियोथैरेपी स्वास्थ्य सुविधाएं, मच्छरदानी और बिस्तर को लेकर भी शिकायत की. वहीं जज ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 जुलाई निर्धारित की है.
ये है पूरा मामला
आपकोबता दें कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द में सड़क निर्माण के दौरान वर्चश्व की लड़ाई में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें मजदूर की मौत हो गयी थी. जबकि एक मजदूर घायल हो गया था. ठेकेदार ने इस मामले में तरवां थाने में मुख्तार और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की विवेचना मेंहनगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को सौंपी गयी थी. तरवां कांड में पुलिस ने पिछले दिनों मुख्तार और उसके 10 सहयोगियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई थी.
इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ कार्रवाई, 31 लाख की ऑडी सीज
बाहुबली विधायक ने इसके पहले 12 अप्रैल और 25 मई को वीडियो कांंफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में अपनी बात रखी थी. उस समय बाहुबली गिड़गिड़ाता नजर आया. मुख्यार ने कोर्ट को बताया था कि मजदूर की हत्या में उसे ढ़ग से मुजरिम बनाया गया है. वो पिछले 16 सालों से गाजीपुर गया ही नहीं. जबकि मुकदमें में गाजीपुर की पेशी को आधार बनाया गया है. इस दौरान बाहुबली ने बीजेपी पर हत्या की साजिश का भी आरोप लगाया था.